अलाइट मोशन ट्रेंडिंग लिरिक्स वीडियो एडिटिंग | Alight Motion Trending Lyrics Video Editing

नमस्कार दोस्तो मैं किरण विसपुते आपका मेरे अपने इस नए ब्लॉग पोस्ट मैं सहर्ष स्वागत करता हूं । तो दोस्तों इस पोस्ट मैं आपको बताऊंगा की अलाइट मोशन ट्रेंडिंग लिरिक्स स्टेट्स वीडियो कैसे बना सकते है। दोस्तों वो भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफाइन पर । हालांकि अभी लोग लिरिक्स वीडियो बनाना ज्यादा पसंद कर रहे है । तो इसीलिए आज के ब्लॉग मैं हम जानेंगे की लिरिक्स वीडियो कैसे बनाए, तो आज के ब्लॉग मैं हम ( किन्ना सोना सॉन्ग पर लिरिक्स वीडियो बनाने के बारे मैं आपको बताऊंगा, इस पोस्ट मैं मैने जो आपको सामग्री दी हुई है । आपको बस वह सामग्री डाउनलोड करने की जरूरत है, इस लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़नी होगी । बाकी वीडियो की तरह यह लिरिक्स स्टेट्स विडियो भी बनाना बहुत सरल है, बस आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ध्यान से करना होगा । तो दोस्तो चलिए शुरुवात करते है हम अपने पहले ब्लॉग से ।

                     
अलाइट मोशन ट्रेंडिंग लिरिक्स वीडियो एडिटिंग | Alight Motion Trending Lyrics Video Editing


Step : 1 


तो दोस्तो यह इस प्रकार का लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए आपको अलाइट मोशन एप की आवश्यकता पड़ेगी, यह इस प्रकार का वीडियो एडिट करने के लिए अलाईट मोशन एप अच्छा अनुप्रयोग है । अगर आपके पास यह एप्लीकेशन नही है, तो मैंने इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक नीचे प्रदान किया हुआ है, अब आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड बटन पर टैप करके Alight Motion Latest version (4.0.4) डाउनलोड कर के इंस्टाल करलेनी है दोस्तो । 



Step : 2 


अब दोस्तों आपको अलाइट मोशन एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है, अब आपको (+) ऑप्शन पर क्लिक कर ना है । अब रेश्यो ( 9:16 ), रिजॉल्यूशन ( 1080 ) और फ्रेम रेट ( 30 fps ) सिलेक्ट कर के आपको एक रिक्त प्रोजेक्ट बनाना है । अब आपको जिस गाने पर भी लिरिक्स वीडियो बनाना है वह MP3 सॉन्ग आपको उसे सिलेक्ट कर लेना है । अगर आप को यह सॉन्ग चाहिए जिससे से मैने वीडियो एडिट की हैं तो आपको नीचे लिंक पर वह सॉन्ग मिल जाएगा । 



Step : 3
 


अब आपको लिरिक्स वीडियो का XML file डाउनलोड कर लेनी है, फिर आपको फाइल मैनेजर ओपन करके वह Zip फाइल (extract) कर लेनी है, फिर उस फाइल को लॉन्ग प्रेस कर के ( Send ) ऑप्शन पर tap कर के अलाइट मोशन एप के (icon) पर टैप करके, लिरिक्स (XML file import) कर लीजिएगा । 



Step : 4


अब उसके बाद आपको (+) ऑप्शन पर टैप करेंगे तो आपके सामने मोबाइल की फाइल ओपन हो जाएंगी, अब आपको जो भी  फोटो सिलेक्ट कर लेनी है जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर के उस फोटो को Add कर लेना है। अगर आपको फोटो छोटा या फिर बड़ा करना हो तो, आपको (Move & Transform) ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है। फिर नीचे दायीं तरफ 3 नंबर वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर के आप उस रेखा को बाएं या फिर दाएं कर के फोटो की साइज कम ज्यादा कर सकते हो।



Step 5


मूल रूप से दोस्तों यह चरण लिरिक्स स्टेट्स वीडियो एडिटिंग का मुख्य बिंदु है । क्योंकि, अब आपको गाने के बोल सुन लेने है । सुनने समझने ने के बाद जैसे गाने के बोल है, वैसे ही आपको लिरिक्स आपको वहा एड कर लेना है । नही तो अपना सॉन्ग गूगल पर भी सर्च कर के वहा से लिरिक्स देख सकते है। और वहा से आपका जो सॉन्ग के लिरिक्स है, उन्हें आप (Copy) कर लीजिएगा, अब अलाइट मोशन एप ओपन करके project मैं आपको लिरिक्स (Paste) कर लेना है।  सॉन्ग के लिरिक्स जोड़ने के बाद आपको वह लिरिक्स सॉन्ग के बोल के अनुसार आपको वह लिरिक्स सिंक कर लेना है । तो आपको वीडियो बनाने मैं बहोत आसानी होगी




Step : 6 


तो दोस्तों यहीं हमारा वीडियो आधा यानी 50% बनकर तयार है, अब बारी है तो उस लिरिक्स पर इफेक्ट add करने की  क्योंकि लिरिक्स वीडियो का ( Text Animation) वीडियो का प्रमुख भाग है,  जिससे हमारा वीडियो पूरा बनकर तयार हो जायेगा, अब आपको लिरिक्स एनिमेशन अप्लाई करना है तो, (Move & transform और Add effect) ऑप्शन पर टैप करके लिरिक्स को एक अलग एनिमेशन दे सकते है। Animation के बारे मैं अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो मैने जो लिरिक्स एनिमेशन दिया है उस के लिए आपको वह वीडियो (Youtube) पर जाके देख सकते है। ( Youtube video ) का लिंक नीचे दिया है। 



Step : 7


लिरिक्स स्टेट्स वीडियो और अच्छा बनाने के लिए आप अलग - अलग प्रकार के फोंट भी इस्तेमाल कर सकते है, जिससे आप अपने लिरिक्स स्टेट्स वीडियो को और अच्छा और बेहतरीन बना सकते है। मैने जिस फोंट को इस्तेमाल वीडियो मैं किया है, फोंट फाइल की लिंक मैने नीचे दी है। 



Step : 8 


अब आपने अपने लिरिक्स वीडियो को एनिमेशन प्रदान कर  आपने वीडियो लिरिक्स वीडियो मैं लगभग (Animation) दे ही दिया होगा, तो यही हमारा वीडियो 90% भाग बनकर तयार है। तो दोस्तों वीडियो को पूरा करने के लिए आपको यह अंतिम ( Overlay Effect video) को एड कर लेना है। Add करने के बाद आपको सॉन्ग की जितनी लंबाई है उतनी कट कर लेनी है। कट करने के बाद आपको ( Blending & Opacity) ऑप्शन Choose कर लेना है। फिर (Lighten) ऑप्शन सिलेक्ट कर के (Screen) ऑप्शन सिलेक्ट करना है, जिससे वीडियो के अंदर के पार्टिकल आप देख सकते है। इस ओवरले इफेक्ट वीडियो को डाऊनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया हुआ है।



Step : 9


अब आपका लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनाकर तयार है, अब बस आपको वह सेव करना है। इसके लिए आप (Share) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। फिर (Export) ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद (Save video) पर टैप करा लेना है। जिससे आपकी वीडियो सेव हो जाएगा । अगर आपको वीडियो बनाने मैं कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमारी Youtube वीडियो चैनल देख सकते है। 



                  


दोस्तों अगर आपको स्टेटस वीडियो बनाते समय कोई समस्या आती है तो मेरा इंस्टाग्राम आईडी लिंक नीचे दिया हैं। जिससे आप मुझसे संपर्क कर के आपकी प्रॉब्लम का हल पूछ सकते है। 


              


दोस्तों, हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ें, जहां मैं सभी वीडियो संपादन सामग्री, फोंट, ओवरले इफेक्ट वीडियो अपलोड करता हूं। तो वीडियो की सामग्री और हमारे नए वीडियो के बारे मैं जानने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।


         


तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा। ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। तो चलिए मिलते हैं अगली बार एक और नए और दिलचस्प ब्लॉग के साथ तब तक के लिए अलविदा।







1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने