अगर इंटरनेट के दुनिया मैं ऑनलाइन फास्ट मैसेजिंग सर्विस ऐप है तो वह हैं whatsapp और यह एक पॉपुलर और पसंदीदा ऐप जिसे कोई हर कोई इस्तेमाल करता हैं, व्हाट्सऐप हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं जिससे के हमारे ऐसे कई सारे काम हैं जो हम व्हाट्सएप की मदद से कर पाते हैं। पर WhatsApp को खास बनाते हैं WhatsApp new features वह उसके अपडेट्स जो ऐप मैं आते हैं। पर अब जो व्हाट्सऐप के इतने सारे यूजर हैं तो व्हाट्सएप मैं आपको प्राइवेसी से लेकर ज्यादा अपडेट रहते हैं लेकिन पर ऐसे कई सारे whatsapp update ऐसे भी रहते हैं जो एप्लीकेशन और भी खास और यूजर एक्सपेरिंस को बढ़ाता हैं।
WhatsApp new features in hindi
तो मैं कुछ ऐसे ही WhatsApp के update new features जो की अलग - अलग स्टेज मैं हैं जैसे जो की कुछ फीचर जल्दी ही रोल आउट होने वाले हैं और कुछ फीचर अभी - अभी रोल आउट हुए हैं
और दोस्तों यह जो फीचर हैं यह एक ही चीज के नही हैं यह फीचर्स ग्रुप के लिए, सिक्योरिटी के लिए, विजुअल रिप्रेजेंटेशन के लिए, रिप्लाइज के लिए हैं हर एरिया जो whatsapp का उसके अंदर नए फीचर आने वाले है।
You also like : Best useful android application
Whatsapp avatar
Whatsapp की तरफ से यह new feature बहुत ही अच्छा होने वाला है। क्युकी आप इस फीचर के अंदर एक 3D अवतार या कहे एक पिक्चर होता हैं जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। और अपने व्हाट्सएप के डीपी पर लगा सकते है या फिर आप चैट के दौरान इमोजी इस्तेमाल करते उसकी जगह आप के जैसा 3D अवतार को भी आप इस्तेमाल कर पाओगे
या व्हाट्सएप यूजर अपने इस अवतार को वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने चेहरे पर एक मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकता है
Whatsapp status feature
WhatsApp का स्टेटस सेक्शन का new feature मैं आप इंस्टाग्राम की तरह स्टोरी मैं इमोजी से रिएक्शन दे पाएंगे और इस फीचर का नाम व्हाट्सएप ने क्विक रिएक्शन रखा हैं। यह फीचर आप को स्टेटस के मैसेज वाले बॉक्स के ऊपर देखने मिलता हैं और इन दोनों में से आप कौन सा भी फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp voice notes status
व्हाट्सएप का status सेक्शन जहां पर आ अभी तक फोटोज, वीडियो, टेक्स्ट स्टेटस रख रहे थे, अब व्हाट्सऐप इस मैं थोड़ा बदलाव करने वाला हैं अब आप whatsapp status मैं फोटो, वीडियो के साथ अब अपने ऑडियो को भी स्टेटस पर रख सकते हैं और इस whatsapp voice notes नाम दिया गया हैं।
यह whatsapp new feature आपको स्टेटस सेक्शन में जहां से हम फोटो, विडियोज स्टेटस रखते है वहीं पर आपको एक ऑप्शन या कहे एक आइकन दिया जाएगा, जिसके अंदर आप अपनी आवाज रिकॉड कर के स्टेटस पर रख सकते हैं। यह whatsapp new feature पर अभी काम चल रहा हैं और इसकी जानकारी भी नही हैं यह फीचर कब और कौन से डिवाइस में आएगा।
Whatsapp group features update
Whatsapp ने ग्रुप एडमिन के लिए भी एक नया फीचर लेके आया हैं की अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हो और आप नही चाहते की आपके whatsapp group मैं कोई गलत मैसेज,फोटो,वीडियो भेजे तो आप खुद ग्रुप एडमिन के नाते वह मैसेज (delet for everyone) आप सभी व्हाट्सएप ग्रुप के लोगो के लिए डिलीट कर सकते हो। और यह new feature की वजह से आप अपने ग्रुप को अच्छे से संभाल सकते हैं।
Whatsapp group exit or past participants update
whatsapp group exit फीचर की बात करे तो जैसे की कोई यूजर अगर व्हाट्सएप ग्रुप से एग्जिट करता है तो ग्रुप के सभी लोगो को नोटिफिकेशन चली जाती हैं की यह यूजर ने ग्रुप छोड़ दिया हैं।
लेकिन whatsapp के इस new features के बाद अब कोई यूजर ग्रुप चैट छोड़ता हैं तो नोटिफिकेशन केवल जो ग्रुप के एडमिन हैं उन्हीं को जाती है
Past participants अपडेट इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर किसी भी ग्रुप चैट के मेंबर जो ग्रुप से (left) निकल जाते हैं या वह मेंबर जिन्हें एडमिन ग्रुप चैट से रिमूव कर देता हैं उनकी आप लिस्ट देख सकते हैं लेकिन यह लिस्ट बस 60 दिन की ही होती हैं। यह लिस्ट देखने के लिए आप ग्रुप चैट के मेंबर लिस्ट के नीचे आपको view all participants) यह ऑप्शन नजर आ जायेगा।
Whatsapp call link feature
Whatsapp कॉल लिंक new feature यह आपको कॉल लोग के टैब में मिल जायेगा, इस कॉल लिंक फिचर की मदद से आप ऑडियो, वीडियो कॉल की लिंक क्रिएट कर सकोगे जिसे अगर आप चाहो तो दुसरे प्लेटफार्म पर भी यह लिंक शेयर कर सकोगे जिसके कारण जो लोग आपके कॉन्टैक्ट मैं नही है वह भी कॉल मैं शामिल हो सकते हैं। और आप इस कॉल लिंक की मदद से झूम, मीट ऐप की तरह यूजर कॉल को शुरू कर सकेंगे या पहले से ही जो कॉल चल रहा हैं उससे जुड़ सकते हैं।
Whatsapp Companion app
Whatsapp कंपेनियन यह अपडेट आईओएस और एंड्रॉइड दोनो के लिए आने वाला हैं यह new feature आपको आपको अपने अकाउंट से मल्टीपल डिवाइस पर लॉगिन करने का ऑप्शन देता हैं। यह फीचर मैं यूजर की चैट जो हैं वह मल्टीपल डिवाइस के अंदर सिंक भी जल्दी हो जाता हैं।