How to make lyrics status video in alight motion app ? | अलाइट मोशन एप मैं स्टेट्स वीडियो कैसे बनाए?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है किरण विसपुते और स्वागत करता हूं मैं अपने इस नए ब्लॉग पोस्ट मैं जहां आपको मैं बताऊंगा की अलाइट मोशन एप्लीकेशन मैं ट्रेंडिंग मूविंग स्टेट्स वीडियो कैसे बनाए वोह भी अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर तो आज के ब्लॉग मैं सॉन्ग (तुझमें रब दिखता है) सॉन्ग पर लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनाएंगे चाहे तो आप किसी भी गाने पर बना सकते है
बस इस पोस्ट मैं मैने जो आपको सामग्री दी हुई है । आपको बस वह सामग्री डाउनलोड करने की जरूरत है, इस लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़नी होगी । बाकी वीडियो की तरह यह लिरिक्स स्टेट्स विडियो भी बनाना बहुत सरल है, बस आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ध्यान से करना होगा । तो दोस्तो चलिए शुरुवात स्टेट्स वीडियो एडिटिंग ट्यूटोरियल ब्लॉग से।
How to edit lyrics status video in alight motion app?| अलाइट मोशन एप मैं स्टेट्स वीडियो कैसे बनाए?
तो दोस्तो यह इस प्रकार का लिरिक्स वीडियो बनाने के लिए आपको अलाइट मोशन एप की आवश्यकता पड़ेगी, यह इस प्रकार का वीडियो एडिट करने के लिए अलाईट मोशन एप की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास यह एप्लीकेशन नही है, तो मैंने इस एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक नीचे प्रदान किया हुआ है, जिससे की आप अलाइट मोशन एप डाउनलोड कर सकते है ( App version - 4.0.4) है।
How to create project in alight motion app? । अलाइट मोशन एप मैं वीडियो प्रोजेक्ट कैसे बनाए?
अब दोस्तों आपको अलाइट मोशन एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है, अब आपको (+) ऑप्शन दिखाई देगा उसपे आपको टैप करना है, टैप करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस नजर आएगा।
अब आपको पहले नंबर पर प्रोजेक्ट साइज रिजॉल्यूशन ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आपको (9:16) रेश्यो सिलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको रिजॉल्यूशन जो आपको सिलेक्ट कर ना है की आपको 1080p सिलेक्ट करना है। फ्रेम रेट सिलेक्ट करना है जो मैने 30fps चुनना है, आपको वह जो अच्छा लगे आप सिलेक्ट कर सकते है। उसके बाद आता है बैकग्राउंड जो आपको (white) सिलेक्ट कर के आपको (Create Project) पर टैप करना है।
How to add song and photos in alight motion app? | अलाइट मोशन एप मैं सॉन्ग ऐड कैसे करे?
क्रिएट प्रोजेक्ट करणे के बाद आपके सामने एम्प्टी लयेर दिखंगे अब आपको प्रोजेक्ट मैं साँग जोड़ना है, जिसके के लिए आपको नीचे दाईं तरफ (+) प्लस ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसपर टैप करना है। टैप करने के बाद आपको वह म्यूजिक का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर टैप करके आप अपना मन पसंद गाना वह पर जोड़ सकते है। अगर आपको मैने जो सॉन्ग इस्तेमाल किया हुआ है उसकी लिंक चाहिए तो मैने नीचे दी हुई है।
गाना जोड़ने के बाद आपको वह एक ब्लैक लेयर एड करनी है जिस के लिए आपको (+) प्लस वाले ऑप्शन पर टैप करना है जिससे से आपको (Shape) शेप ऑप्शन पर जाके (rectangle) चौरस ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको उस लेयर को टैप करना है। टैप करने के बाद ऊपर 3 डॉट्स पर जाके ( Stretch to composition area) सिलेक्ट करना है, जिससे की वह लेयर फुल स्क्रीन cover कर ले।
How to add image in alight motion application ? | अलाइट मोशन एप मैं इमेज कैसे ऐड करे ?
आपको इमेज एड करने के लिए फिर उसी (+) प्लस वाले ऑप्शन पर टैप करना है फिर आपको वहा पर (media) मीडिया ऑप्शन पर जाना है। और वहा आपको जो इमेज एड करना है उस फोल्डर मैं जाके आप फोटो जोड़ सकते है, अब आपको वह जो फोटो की लेयर पर टैप करना करने के बाद आपको वह इमेज की opacity 90% करनी है। दोस्तों अगर आपको मैने इस्तेमाल किया इमेज चाहिए तो उसकी लिंक मैने नीचे दी हुई है।
How to add lyrics in alight motion app ? | अलाइट मोशन ऐप मैं लिरिक्स कैसे ऐड करे ?
Alight Motion मैं lyrics ऐड करने के लिए आपको (+) प्लस वाले ऑप्शन पर टैप करना है फिर आपको (text) टेक्स्ट लिखा हुआ मिलेगा आपको उस पर टैप करना है, टैप करने के बाद
आपको वहा पर टेक्स्ट लिख लेना है। लिख लेने के बाद आपको ऊपर 4 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिस मैं आपको पहले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जिससे की जो लिरिक्स है वह बीच मैं आजाए,
अब आपको वहा फोंट ऐड करना है जिसके लिए आपको (roboto regular) ऑप्शन पर टैप करके मैने जो फोंट यूज किया या फिर अपना मनपसंद फोंट भी आप वहा से लगा सकते है।
मैने जो फोंट यूज किया हुआ है उसका लिंक मैने नीचे दिया हुआ है।
अब आपको वहा पर जो (18pt) लिखा हुआ है आपको उस ऑप्शन पर टैप करके उसकी साइज (32pt) कर लेनी है।
How to add lyrics Effect in alight motion app | अलाइट मोशन ऐप मैं लिरिक्स मैं इफेक्ट कैसे ऐड करें ?
तो दोस्तों अलाइट मोशन ऐप मैं लिरिक्स इफेक्ट ऐड करने के लिए आपको लेरिक्स के लेयर पर टैप करना है, फिर आपके सामने कई ऑप्शन नजर आएंगे पर आपको (Effect) इफेक्ट नाम का ऑप्शन चुनना है। उसके बाद दोस्तों आपको (Add Effect) ऐड इफेक्ट वाले ऑप्शन मैं जाना है, फिर आपको उसमें आपको सर्च करना है (Circular Ripple) ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको (Standard settings) पर टैप करना है।
स्टैंडर्ड सेटिंग पर टैप करने के बाद आपको पहले (Frequncy) वाले ऑप्शन पर जाना है, फिर और frequency जो की 20.00 पर है, उसे 4.80 कर लेना है।
उसके बाद दोस्तो आपको (Strength) vale ऑप्शन मैं जाना है, ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद बाएं तरफ (+) key aapko लिरिक्स के अनुसार आपको लेयर मैं ऐड कर लेना है, 3 key देने के बाद आपको उसमें सेटिंग करनी हैं। 1) पहली की आपको 0.000 पर लगानी है, 2) दूसरी key आपको 0.055 पे रखनी हैं, और 3) तीसरी key आपको 0.000 पर रखनी हैं।
यह हो जाने के बाद आपको वह तीनो key के बीच मैं आपको (curve) इफेक्ट देना है जिस के लिए आपको key वाले ऑप्शन के नीचे (curve) इफेक्ट सिलेक्ट करना है। फिर 1 और 2 फिर 2 और 3 key के बीचमें (curve) ऑप्शन मैं टैप करके कुछ फोटो मैं दिए हुए वैसा इफेक्ट देना है
फिर दोस्तों आपको (Phase) इफेक्ट पर टैप करना है, टैप करने के बाद आपको लिरिक्स के पहले छोर मैं 1 key मैं 2.00 और आखरी छोर के key मैं -3.00 की देनी है। और इनके बीच जो कर्व इफेक्ट देना हैं उसकी की फोटो नीचे दी हुई है
तो दोस्तों अब आपको लिरिक्स लेयर मैं दूसरा इफेक्ट देना है जिसका नाम हैं (Stripes) स्ट्रिप इफेक्ट पर टैप करने के बाद आपको आपको कुछ सेटिंग करने पड़ेगी कुछ इस तरह से जिसके फोटो मैने नीचे दिए हुए हैं।
How to add moving lyrics status effects | अलाइट मोशन मैं लिरिक्स को मूव इफेक्ट कैसे दे?
तो दोस्तों हमने लिरिक्स मैं 2 इफेक्ट तो ऐड कर लिए अब मूविंग इफेक्ट देने के लिए आपको फिर से लिरिक्स लेयर पर टैप करना है, टैप करने के बाद आपको (Move & Transform) ऑप्शन मैं जाके आप (←↑↓→) मूव टूल पर टैप करना हैं। फिर हमने पिछले इफेक्ट मैं जहां 3 key लगाई थी आपको वही पे 3 key फिर से लगा देनी है।
और उन 3 की मैसे पहले वाली की को बाएं और पूरा निकाल देना है। फिर तीसरी key को भी दांई और पूरा स्क्रीन से बाहर कर देना है। और इन तीनो key के बीच मैं कर्व इफेक्ट ऐड करना है। जिसकी फोटो मैने नीचे दी हुई हैं।
फिर आपको उस लिरिक्स मैं रोटेट इफेक्ट ऐड करना हैं जिसके लिए आप रोटेट इफेक्ट मैं टैप करके 3 key लगा देनी हैं जहां पहले लगाई हुई थी। उसके बाद 1 key को -13 Angle, 2 key O degree पर ही रखना हैं और 3 key को +13 angle पर रखना है।
और दोस्तों लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनकर तयार हैं। बस लिरिक्स लेयर आपने बनाया था वह कॉपी करके गाने के लिरिक्स सिंक करके वहा पर कॉपी लेयर पेस्ट करनी है।लिरिक्स आपको कैसे लगाने है मैने उसके इमेज नीचे दिए हुए है।
अगर आपको यह लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनाने XML फाइल की लिंक नीचे दी हुई है।
XML फाइल को पासवर्ड लगा हुआ हैं जो की आपको यूट्यूब की वीडियो मैं मिलेगा |
अगर आपको लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनाने मैं कोई समस्या आ रही है तो आप मेरी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको स्टेटस वीडियो बनाते समय कोई समस्या आती है तो मेरा इंस्टाग्राम आईडी लिंक नीचे दिया हैं। जिससे आप मुझसे संपर्क कर के आपकी प्रॉब्लम का हल पूछ सकते है।
दोस्तों, हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ें, जहां मैं सभी वीडियो संपादन सामग्री, फोंट, ओवरले इफेक्ट वीडियो अपलोड करता हूं। तो वीडियो की सामग्री और हमारे नए वीडियो के बारे मैं जानने के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा। ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। तो चलिए मिलते हैं अगली बार एक और नए और दिलचस्प ब्लॉग के साथ तब तक के लिए अलविदा।