नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सब लोग तो मैं आशा करता हूं की आप सब लोग एक दम बढ़िया होंगे दोस्त | तो चलिए मैं हूं किरन और स्वागत करता हूं अपने वेबसाइट मैं KV TECH TODAY पर।
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा Trending lyrics status video जो बनते हैं वह किस एप्प मैं बनाते होंगे तो वह status video बनते हैं alight motion application मैं। दोस्तों इस एप्प मैं आप किसी भी प्रकार का स्टेटस वीडियो बना सकते हैं
आजकल ज्यादा स्टेट्स में आपको लिरिक्स वीडियो देखने को मिलते होंगे लेकिन ऐसा क्यों क्योंकि लिरिक्स स्टेट्स वीडियो बनाना बहुत ही आसान हैं अब आपके मन मैं सवाल आता होगा लिरिक्स स्टेट्स वीडियो कैसे बनाए?
Trending Lyrics status video जिसे आप अपने मोबाइल पर बना सकते हैं जिसके लिए आपको एलाइट मोशन वीडियो एप्प की ओर हमारे ब्लॉग की जरूरत पड़ेगी। तो इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए
Alight motion app lyric video editing tutorial | Alight motion tutorial
दोस्तों लिरिक्स स्टेट्स वीडियो एडिटिंग करने के लिए आपको alight motion video editor एप्प की जरूरत होगी दोस्तों अगर आपके नही हैं तो आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर मैं डाउनलोड करते है तो आपके बनाए हुए स्टेटस वीडियो एक्सपोर्ट करते वक्त वीडियो मैं अलाइट मोशन का वाटरमार्क आता है इसीलिए हो सके तो आप इसी लिंक एप्प डाउनलोड करे जिसकी डाउनलोड लिंक मैं ने नीचे दी हुई हैं। alight motion update 2022 App version - 4.0.4 है।
Alight motion create project
आपको अलाइट मोशन एप्प ओपन कर लेना हैं फिर आपको alight motion project क्रिएट करना तो आपके सामने के (+) वाले ऑप्शन पर टैप करना हैं, उसके बाद आपको स्टेट्स वीडियो स्क्रीन साइज सिलेक्ट करना हैं (4:5) रेश्यो सिलेक्ट करना हैं और क्रिएट प्रोजेक्ट पर टैप करना हैं।
Add photo and song in alight motion app
अब हमने 4:5 रेश्यो का ब्लैंक प्रोजेक्ट हैं उसमें हमे फोटो और सॉन्ग ऐड करना हैं जिसके लिए आपको दाईं ओर नीचे (+) ऑप्शन पर टैप करना है, अब आपके सामने ऑडियो के ऑप्शन पर टैप करके आपको जिस गाने पर स्टेट्स वीडियो बनाना है वह ऐड कर लीजिए।
अब हमे फोटो ऐड करने के लिए आपको फिर उसी (+) ऑप्शन पर टैप करना हैं और मीडिया वाले ऑप्शन पर टैप करना हैं फिर आपको को स्टेटस वीडियो मैं फोटो ऐड करनी हैं आप उसे सिलेक्ट कर के ऐड कर लीजिए। फोटो ऐड होने के बाद आपको उस फोटो को लेंथ सॉन्ग के बराबर कर लेनी हैं अब आपको इमेज मैं इफेक्ट ऐड करना हैं
अगर दोस्तों आपको alight motion lyrics video editing मैं मैने यूज किए हुआ इमेज आपको अपने स्टेट्स वीडियो मैं इस्तेमाल करना हो तो मैने फोटो की डाउनलोड लिंक नीचे दी हुई है जिससे की आप वह फोटो डाउनलोड कर सके।
Image effect add in alight motion app
alight motion effects tutorial लिरिक्स स्टेट्स वीडियो एडिटिंग मैं किसी भी चीज मैं इफेक्ट देना एक अहम हिस्सा होता है जिसे ध्यान दे करना चाहिए इसलिए यह ध्यान से पढ़कर इफेक्ट लगाइए।
तो आपको इमेज के लेयर पर टैप करना हैं, आपको इफेक्ट (effect) ऑप्शन दिख रहा होगा उस ऑप्शन पर टैप करे, टैप करने के बाद ऐड इफेक्ट (Add Effect) पर टैप करे, हमे इमेज लेयर मैं 2 इफेक्ट ऐड करने हैं जिसमें 1) स्विंग इफेक्ट (swing effect), 2) पल्स साइज (Pulce size) तो पहले हम स्विंग इफेक्ट ऐड करेंगे फिर पल्स साइज इफेक्ट ऐड करेंगे
Swing
ऐड इफेक्ट पर टैप करने के बाद आपको मूव/ट्रांसफॉर्म (Move/transform) ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना हैं वहा आपको स्विंग इफेक्ट मिलेगा उस इफेक्ट पर टैप करना है फिर आपको स्टैंडर्ड सेटिंग ऑप्शन सिलेक्ट करना हैं।
अब आपको वहा फ्रीक्वेंसी (frequency) 2.00HZ होगी उसे आपको लाइन को बाईं तरफ करके फ्रीक्वेंसी 0.24HZ कर देनी हैं।, फ्रीक्वेंसी के नीचे एंगल 1 हैं जिसे आपको -30.0° से उस लाइन को दाईं ओर करके -4.0° कर देना हैं और एंगल 2 को भी ऐसे ही 30.0° उसकी लाइन को बाईं तरफ खींच कर 4.0° कर देना हैं यही आपको स्विंग इफेक्ट खत्म हुआ अब बारी हैं पल्स साइज इफेक्ट की।
Pulce size
यह इफेक्ट आपको move/transform मैं मिल जाएगा। इस इफेक्ट पर टैप करने के बाद आपको पहले फ्रीक्वेंसी नजर आएगी जिसे आपको 2.00HZ आपको इफेक्ट की लाइन को बाईं ओर करके 0.20HZ कर देना हैं, अब इसके नीचे श्रींक (Shrink) इफेक्ट हैं जिसे आपको 0.90 से इफेक्ट लाइन को दाईं ओर करके 0.97 कर देना हैं, अब लास्ट इफेक्ट हैं ग्रो (Grow) 1.10 को बाईं तरफ करके 1.03 कर देना हैं
Add lyrics in alight motion application
alight motion text effect ऐड करना हैं अपने स्टेटस वीडियो प्रोजेक्ट में लिरिक्स ऐड करने के लिएं फिर से (+) वाले ऑप्शन पर टैप करना हैं, फिर आपको टेक्स्ट (Text) ऑप्शन नजर आ रहा होगा, टेक्स्ट ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको स्टेटस वीडियो के जो लिरिक्स हैं वह लिख लेना हैं,
लिख लेने के बाद आपको ऊपर की तरफ 4 ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे तो फिर बाईं तरफ के पहले वाले ऑप्शन 3 लाइन वाले पर टैप करना है ताकि लिरिक्स जो हैं वह सेंटर में आ जाएं। फिर (roboto regular) ऑप्शन सिलेक्ट करना है और लिरिक्स fonts for alight motion ऐड कर लेना हैं वैसे आप कोई भी फोंट यूज कर सकते हो लेकिन अगर आपको मैने इस्तेमाल किया हुआ फोंट चाहिए तो मैंने font download link नीचे दी हुई हैं।
अब 3 नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है जिसमें 18pt लिखा हुआ है। इससे आप फोंट की साइज काम या ज्यादा कर सकते हैं तो आपको इसकी साइज 28pt रख लेनी हैं, और लास्ट ऑप्शन कलर का हैं जिसे आप अपने इमेज के निसार कलर रख सकते हैं।
Add lyrics effect in alight motion app | Alight motion effect
alight motion effect लिरिक्स लेयर मैं आपको 3 इफेक्ट ऐड करने हैं 1)Moving effect, 2) Text transform, 3) Oscillate तर सबसे पहले हम मूविंग इफेक्ट ऐड करेंगे क्योंकि इसी इफेक्ट पर आगे के सारे इफेक्ट हैं
1] Moving effect
मूविंग इफेक्ट देने के लिए आपको लिरिक्स लेयर पर टैप करना हैं। और आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Move/Transform ऑप्शन पर टैप करना हैं। बाईं तरफ नीचे की और (+) ऑप्शन दिखेगा यह की 3 जगह आपको लिरिक्स लेयर पर लगानी हैं। 1 की लिरिक्स स्टार्टिंग पर, 2 की लेयर के एंड मैं लगाए लेकिन थोड़ी जगह छोड़ दे, 3 की आप लिरिक्स लेयर के एंड मैं लगाए। अब आपकों इन 3 की के बीच में कर्व इफेक्ट देना हैं, इस इफेक्ट को देने के लिए आप (+) वाले ऑप्शन पर टैप करे। कर्व effe कैसा देना इसकी फोटो नीचे दी हुई हैं।
दोस्तों Text transform और Oscillate इफेक्ट कैसा देना हैं जिसके इमेज नीचे दी हुई हैं।
2] Text transform
इस इफेक्ट मैं आपको स्टार्ट पर जैसे ही क्लिक करोगे आपको लिरिक्स लेयर 1 की 2 की पर स्टार्ट ऑप्शन की इफेक्ट की लगानी हैं तो 1की 0.0% तो 2की आपको 100.0% पर रखनी हैं।
3] oscillate
यह इफेक्ट ऐड करने के बाद आपको overlay alight motion ऐड करना हैं जिसकी लिंक नीचे दी हुई हैं।
Overlay download
Alight motion xml file download | Alight motion xml
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा। ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। तो चलिए मिलते हैं अगली बार एक और नए और दिलचस्प ब्लॉग के साथ तब तक के लिए अलविदा।