why are windows computers so slow? | Why windows is slow? | विंडोज पीसी और लैपटॉप इतने स्लो हैं?


क्या दोस्तों आपके साथ भी यह हुआ हैं की आपने नया विंडो लैपटॉप या पीसी आपने लिया हो और कुछ दिन तक चलाया या 2-3 महीने चलाया फिर धीरे धीरे वह कंप्यूटर slow हो जाता हैं तो क्या आपने कभी सोचा की ऐसा क्यों? why are windows computers so slow? और कुछ एक डेढ़ साल में वह कुछुए की चाल वो चलता हैं, आप चाहे कितना भी अच्छा कंप्यूटर बना ले ऐसी चीज होती जरूर हैं।

पर ऐसा होता हैं क्यों इतने साल बाद भी जब की विंडोज इतने साल चल गया, विंडोज 11 भी देखने को मिल गया, प्रोसेसर फास्ट हो गये काफी अच्छे एडवांसमेंट हो गई टेक्नोलॉजी मैं, लेकिन विंडोज के साथ ऐसे प्रॉब्लम क्यों जुड़ी हुई हैं और शायद आखिर तक जुड़ी रहेगी। 

Window health | विंडोज हेल्थ

विंडो इस तरह से नही बनाया गया है को वह खुद का खयाल खुद रखले, मतलब विंडो कुछ इस तरह से बनाया गया हैं की सारे काम आपके चला लेगा लेकिन उसका खयाल आपको ही रखना पड़ेगा, जैसे की temproly file हटाना, कोई भी एरर आता हैं unused software हटाना और यह विंडो के साथ दिक्कत हैं।

वह ऐसे देखा जाए तो विंडोज कि जो सिस्टम आवश्यकताएं हैं वह कुछ सालो बदली नही हैं तो इसका मतलब यह नहीं हैं की विंडो के सॉफ्टवेयर मैं कुछ फीचर या एडवांसमेंट नही आये हैं। अभी के विंडोज 11 काफी ज्यादा फास्ट और पॉपुलर हैं और अच्छे तरीकेसे काम करता हैं लेकिन जो विंडोज 11 को जो data हैं उसे वह जल्दी जल्दी एक्सेस करना चाहता हैं।

Hard drive problem | Disk problem | हार्ड ड्राइव प्रॉब्लम

विंडोज अपना जो डाटा हैं उसे एक्सेस करना चाहता है लेकिन उसमें hard drive issues pc यह आता हैं की उसके अंदर आप हार्ड ड्राइव (Hard drive) इस्तेमाल करते हो, और हार्ड ड्राइव उसके अंदर एक की रीजन हैं। कुछ साल पहले तक विंडोज 7 के लिए disk drive एक अच्छा समाधान था, लेकिन अब SSD होना एक मस्त हैं और SSD से देखा जाए तो जो आपके PC performance हैं उसके अंदर बूस्ट होगा।

जो आज का को विंडोज हैं वह हार्ड ड्राइव पर तो चल जाता हैं लेकिन उसे इस तरह से डिजाइन किया जाता हैं की SSD पर वह ज्यादा परफॉमेंस निकाले।

Startup program | window startup software| विंडो स्टार्टअप

अगर आप के कंप्यूटर मैं SSD हैं फ़िर भी आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता हैं तो शायद इसका कारण जब आप अपना कंप्यूटर ऑन करते हो तब ऐसे कई सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में Pc Startup programs शुरू हो जाते हैं, यह एक बड़ी दिक्कत हो जाती हैं यानी की आप अगर आज अपने कंप्यूटर मैं कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करो वह ऑटोमेटिकली रन एट स्टार्टअप (Run at startup) भले ही आप उस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करो या ना करो।

जब आप अपने कंप्यूटर मैं धीरे – धीरे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हो और सारे के सारे ही सॉफ्टवेयर Window startup programs के अंदर ही स्टार्ट होने लग जाए तो यह एक बड़ी दिक्कत हैं और यह दिक्कत अभी से ही नही हैं startup programs on pc विंडोज एक्सपी के जमाने से चल रही हैं, यह विंडोज के साथ हमेशा से ही यह समस्या रही हैं की कोई भी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करो स्टार्टअप मैं रन हो जायेगा, और इस समस्या का एक ही उपाय हैं की टास्क मैनेजर (Task manager) मैं जाके स्टार्टअप से सारी चीज़े pc startup programs remove (disable) करदो, और उन्ही सॉफ्टवेयर को चालू (Enable) रखो जो सॉफ्टवेयर आप इस्तेमाल करते हो।

क्योंकि पता हैं दोस्तों समस्या कहां रहती हैं ऐसे कई सारे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हे हम अपने कंप्यूटर मैं इंस्टॉल कर तो लेते है मगर हम उन सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल नहीं करते और करते हैं तो कभी-कभार, लेकिन कंप्यूटर चालू होते समय स्टार्टअप के अंदर ऑटोमेटिकली बैकग्राउंड में स्टार्ट हो जाते हैं जिससे की PC के जो भी कुल मिलाकर साधन जो होते है वह यूज होते हैं जिससे की PC slow हो सकता हैं।


Software uninstall but data not delete | Software uninstall data

बहुत सारे लोग अपने PC software install तो कर लेते हैं मगर इस्तेमाल करने के बाद उस software uninstall कर देते हैं पर वोह एक बात भूल जाते हैं की software delete data कंप्यूटर मैं ही रह जाती हैं जैसे की काफी सारे (Error vlogs) होता हैं जिनसे भी एफेक्ट होता हैं काफी सारे ( software uninstall data file ) folder, backup data (software uninstall data backup) रहता हैं जोकि आपके स्टोरेज की जगह ले रहा हैं, जिसे आप इस्तेमाल भी नही कर रहे हैं। यह भी एक मुख्य कारण हो सकता हैं के जो सॉफ्टवेयर रेसिड्यू (software residue) होता हैं वह रह जाता है पीसी मैं जो की आपके पीसी को धीमा बना सकता हैं।


Software background update | window background update | विंडो बैकग्राउंड अपडेट

विंडोज मैं यह होता हैं की आप उसे नोर्मल तरीके से इस्तेमाल करेंगे मगर उसके बैकग्राउंड मैं अपडेट्स चलते रहते हैं जिससे की वह आपका डाटा इस्तेमाल करता रहेगा और आपके पीसी के जो साधन होते है उसे इस्तेमाल करता रहेगा अपडेट को डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करेगा जिसके वजह से पीसी की परफॉमेंस कम रहती हैं, और इस चीज एक ही तरह से सुलझाया जा सकता है software updates pause करदे यह एक सिंपल तरीका आपको यह देखने को मिलता है।

लेकिन कही लोगो को विंडोज अपडेट हो जाने के बाद भी पीसी स्लो चलता हैं ऐसा इसलिए होता हैं की विंडोज अपडेट हो जाने के बाद कई सारे नई चींजे आजाते हैं पुरानी चींजे हटाके नई चींजे आती है जिसकी वजह से कुछ चींजे मेल नही खाती जिसकी वजह सॉफ्टवेयर काम नहीं करते, पीसी मैं एरर (Error) आते हैं या पीसी स्लो हो जाता हैं, या फिर यह दिक्कत तब भी आती हैं जब पिसी के ड्राइवर्स अपडेट नही होते जैसे की आपने विंडोज तो अपडेट किया लेकिन आप ड्राइवर्स अपडेट नही किए जिसकी वजह से नया विंडो वर्जन और पुराना ड्राइवर मेल नही खाते ऐसी दिक्कत window pc मैं आती हैं।

इसके साथ आपको बताने की जरूरत ही नही हैं की विंडोज पीसी मैं फ्रैगमेंटेशन होता है यानी की अगर आप पीसी का सारा डाटा एक ही जगह भर देंगे तो पीसी को उसे रीड करने मैं प्रॉब्लम होगी।


Software cache & temproly file

और यहां पर कई सारे लोग जो है अपने कंप्यूटर से Software cache और टेंपरेरी फाइल्स (Cache and temporary files) को क्लीयर (Clear cache pc) नही करते यह एक बड़ी दिक्कत हो जाती हैं और टेंपरेरी फाइल कब बढ़ते-बढ़ते धीरे-धीरे होते-होते कई जीबी तक हो जाती हैं और यह भी एक पीसी स्लो हो जाने का रीजन है, जिसके लिए आपको अपने पीसी के सॉफ्टवेयर के कैचे फाइल,टेंपररी (clear cache and temp files) फाइल डेलेट करना चाहिए


Hard drive curuption

और इसके साथ आपको हार्ड ड्राइव करप्शन hard drive corrupt windows ऐसे भी कुछ चींजे है जो जिसकी वजह से आपको दिक्कत आती हैं और आपका पीसी स्लो हो जाता हैं।

Dust collect old pc laptop  | पीसी और लैपटॉप मैं धूल

लेकिन देखा जाए तो पुराने कंप्यूटर के साथ एक दिक्कत होती हैं, धीरे-धीरे अंदर धूल जमा होनी शुरू हो जाती हैं, और जैसे ही अंदर धूल जमा होनी चालू हो जाती हैं जिसके वजह से फैन अच्छे से नही घूम पाता, थर्मल अच्छे से नही हो पाते जिस कारण से पीसी स्लो हो जाता है, अगर दोस्तों आपके पीसी को 5-6 साल हुए हैं तो आपको अपने कंप्यूटर का थर्मल पेस्ट चेंज करना चाहिए क्योंकि जो प्रोसेसर के ऊपर जो फैन होता हैं उस पर लगता हैं थर्मल पेस्ट।

जब थर्मल पेस्ट ड्राय हो जाता हैं तब वह हिट ट्रांसफर नहीं कर पाता और उसके बाद थर्मल शॉर्टलिंग होना जिसकी वजह से पीसी आपको अच्छा परफॉमेंस नही दे पाता तो थर्मल पेस्ट एक बार चेंज कर के देखिए यह चीज काफी इफेक्टिव हैं।

तो दोस्तों यह कुछ चीजे थी जिससे की लोगो को जो लगता था हमारा पीसी इतना स्लो क्यूं है, इतने समय से इसे इस्तेमाल कर रहे है अब इसमें समस्या क्यों आने लग गई तो दोस्तों या कुछ मेजर चीजे थी जिन्हे आप सॉल्व या फिक्स कर देंगे तो आपको नया पीसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी पुराने पीसी मैं ही जान भर दी जाएगी। और यह सब भी काम ना करे तो विंडोज को दोबारा इंस्टॉल कर लीजिए जिसके बाद यहां पर काफी सारे चीजे सॉल्व हो जाएंगी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा। ब्लॉग पर बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। तो चलिए मिलते हैं अगली बार एक और नए और दिलचस्प ब्लॉग के साथ तब तक के लिए अलविदा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने